


बीकानेर। केन्द्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में सड़कों पर उतरे किसानों के समर्थन में एनएसयूआई ने बिगुल बजा दिया है। आज एनएसयूआई छात्रों ने राजकीय डूंगर महाविद्यालय कॉलेज के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकणा ने बताया कि केन्द्र सरकार के कृषि बिलों के विरोध में आज किसान सड़कों पर उतर आए है। केन्द्र सरकार के खिलाफ किसानों के समर्थन में एनएसयूआई पूरजोर समर्थन करती है। कूकणा ने बताया कि एनएसयूआई मांग करती है कि केन्द्र सरकार द्वारा किसानों पर जबरदस्ती थोपे जा रहे कृषि बिल को वापिस लेवें। अन्यथा देशभर के किसानों पर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। जानकारी में रहे कि कल एनएसयूआई छात्रों की ओर से केन्द्रीय मंत्री व सांसद अर्जुनराम मेघवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर विरोध जताया था।