


जयपुर। राजस्थान से कांग्रेस विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत को दिल का दौरा पड़ा है। तबियत बिगड़ता देख उन्हें इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल कार्डियक आईसीयू में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक डॉ. एसएम शर्मा की देखरेख में दीपेंद्र सिंह शेखावत का इलाज चल रहा है। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दीपेंद्र सिंह शेखावत के स्वास्थ्य पर चिंता जताई। सीएम ने ट्वीट करके दीपेंद्र सिंह शेखावत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने भी एसएमएस अस्पताल अधीक्षक से दीपेंद्र सिंह शेखावत के स्वास्थ को लेकर बातचीत की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा, कांग्रेस विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत के स्वास्थ्य के बारे में चिंतित हूं, जिन्हें हृदयघात के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।