अवैध शराब के गोरखधंधे पर लगेगी लगाम, आबकारी विभाग चलाएगा विशेष अभियान, 14 दिसंबर से 5 जनवरी तक चलेगा अभियान

The illegal liquor racket will be controlled, the excise department will run a special campaign, the campaign will run from 14 December to 5 January
Spread the love

जयपुर। प्रदेश भर में अवैध शराब की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग एक बार फिर बड़ा अभियान शुरू करने जा रहा हैं। 14 दिसंबर से लेकर से लेकर 20 जनवरी तक अवैध शराब पर कार्रवाई को लेकर पूरे प्रदेश में आबकारी विभाग विषेश निरोधात्मक अभियान चलाएगा। आबकारी आयुक्त जोगाराम ने इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। आबकारी आयुक्त जोगाराम का लगातार फोकस है कि प्रदेश में अवैध शराब पर पूरी तरह से लगाम लग सके। बीते दिनों उनके निर्देशो के बाद प्रदेशभर में कई जगह बड़ी कार्रवाई भी हुईं हैं। अब आबकारी विभाग 14 दिसंबर से लेकर 20 जनवरी तक अवैध शराब की शून्य उलब्धता के लिए विशेष निरोधात्मक अभियान शुरु करने जा रहा है। जारी आदेशो के अनुसार हर जोन के अतिरिक्त आयुक्त को इस अभियान का प्रभारी बनाया गया है।
प्रभारी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय
अभियान को सफल बनाने के लिए आबकारी विभाग अपने दस्ते के साथ ही स्थानीय पुलिस, स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन का सहयोग भी लेगा। अभियान को सफल बनाने के लिए आबकारी आयुक्त ने अतिरिक्त आयुक्तों को अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा कर अभियान को सफल बनाने के भी निर्देश दिए हैं। अभियान को सफल बनाने के लिए प्रभारी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। अगर किसी जिले में अभियान को लेकर अच्छा प्रदर्शन नहीं हुआ तो आबकारी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। जिला आबकारी अधिकारियों को भी करवाई दल की अगुवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग की कोशिश है कि प्रदेश में अवैध शराब के कारोबार पर जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी से काम किया जाए। अवैध शराब से एक और विभाग को जहाँ राजस्व का नुकसान हो रहा तो दूसरी तरह कई बार अवैध शराब से लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है। हाल ही में पंजाब में अवैध शराब के कारण बहुत लोगों की मौत हुई है।
1 दिसंबर से लेकर 20 जनवरी तक चलेगा अभियान
1 दिसंबर से लेकर 20 जनवरी तक चलने वाले इस विशेष अभियान को लेकर विभाग ने पड़ोसी राज्यों हरियाणा और पंजाब से आने वाली अवैध शराब, हथकड़ शराब और वाश पर विशेष निगरानी कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त आबकारी निरोधक दल उदयपुर को इस अभियान का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
अभियान के कुछ विशेष बिंदु
1-अभियान की अवधि में प्रधान कार्यालय की अनुमति के बिना फील्ड स्टाफ और अधिकारियों को अवकाश नहीं मिलेगा।
2-दूसरे राज्यों से होने वाली तस्करी को रोकने के लिए हाइवे पर बने ढाबों में दबिश, राजमार्गों पर नियमित चेकिंग की जाएगी।
3-पूरे राज्य में होटलों द्वारा हो रही अवैध बिक्री पर भी कार्रवाई की जाएगी।
4-स्प्रिट से अवैध नकली शराब बनाने वाली संभावित जगहों पर विशेष तौर से कार्रवाई की जाएगी।
5- जिन जिलों का प्रदर्शन इस अभियान में अच्छा नहीं रहेगा उन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
6-आबकारी वृत्त और थानेवार होने वाली कार्रवाई की सूचना अगले दिन सुबह 11 बजे तक मुख्यालय को भेजनी होगी।
अवैध शराब के खिलाफ चलने वाले इस अभियान को सफल बनाने के लिए आबकारी आयुक्त अधिकारियों की बैठकें भी ले रहे हैं। अगर आबकारी विभाग का यह अभियान पूरी तरह से सफल हुआ तो प्रदेश में अवैध शराब के कारोबार की कमर टूटना तय है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply