


बीकानेर। आधुनिक युग में शादियों के समय वरमाला एवं सगाई की रस्म को अलग-अलग अंदाज में कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। जिसमें तकनीकि का उपयोग कर कभी हवा में, तो कभी बंद किताब के पन्नों को खोलकर अद्भुत अंदाज में रस्म अदायगी की जाती है। ऐसा ही नजारा कल शाम बीकानेर में देखने में आया। जिसमें पर्वतारोही मगन बिस्सा के पुत्र रोहिताश बिस्सा ने कल शाम एमएम ग्राउण्ड से बैलून में उड़ान भरते हुए हवा में सगाई की रस्म पूरी की। इस अनूठे अंदाज में सगाई की रस्म को देखने के लिए लोगों की भीड़ एमएम ग्राउण्ड व घरों की छत्तों पर जमा हो गई।