


बीकानेर। पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णियाँ द्वारा गठित व डायरेक्ट सुपरविजन में कार्य कर रही जिला पुलिस स्पेशल टीम (डीएसटी) के प्रभारी ईश्वर सिंह उप पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम सदस्य देवेन्द्र कानि. की आसूचना व सहयोग से रविवार को देर रात थाना नोखा मय टीम ने कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के तहत कन्या पाठशाला के पास गांव हिम्मटसर नोखा में उत्तम रामावत पुत्र लक्ष्मणदास जाति साध उम्र 27 साल निवासी हिम्मटसर पीएस नोखा के कब्जे से एक अवैध पिस्टल को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी द्वारा अवैध पिस्टल किससे खरिदी गई इस संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही हैं।