नशीली वस्तुओं की तस्करी करने वालों की अब खैर नहीं, पढ़े खबर

Drug traffickers no longer well, read news
Spread the love

बीकानेर। ड्रग्स तस्करों का अब बच निकलना आसान नहीं होगा। जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान में स्निफर डॉग की सेवाएं ली जा रही हैं। मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों का पता कर उनके ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर छुपाए गए मादक पदार्थ की डॉग काईजर से खोज करवा रही है। इसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है। इसी के अंतर्गत 3 दिनों में गांजे, अफीम, डोडा पोस्त की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई की गई है। महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज, बीकानेर के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक जिला चूरू के द्वारा चलाए जा रहे अवैध डोडा पोस्त तस्कर अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत ये कार्रवाइयां की गईं। पुलिस ने डॉग की मदद से आरोपी राजकुमार पुत्र रामेश्वरलाल लढिया निवासी वार्ड नंबर 33 के घर से 21 किलो 500 ग्राम गांजा, जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू की। वहीं बरामद गांजे की बाजार कीमत लगभग 2 लाख रुपए बताई जा रही है।
जमीन में गड़ी नशीली वस्तु भी सूंघ लेता है काईजर
इस डॉग काईजर को बीकानेर से यहां विशेषतौर पर मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए लाया गया है। चूरू जिले तथा आस-पास के क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के कई मामले सामने आए हैं। तस्करी में शामिल लोग गांजा तथा अन्य नशीले पदार्थ अपने घरों में जमीन में गाड़ देते हैं। काईजर जमीन में गाड़े गए गांजे को भी सूंघ कर बता देता है। इससे पुलिस कार्रवाई आसान हो गई है। साथ ही वाहनों के जरिए ले जाए जाने वाले गांजे तथा अफीम के बारे में भी काईजर जानकारी दे देता है। काईजर वाहन को सूंघ कर बता देता है कि उसमें अफीम है या नहीं। इससे पुलिस का समय बर्बाद नहीं होता।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply