डीएसपी ने पहले दी भ्रष्टाचार न करने की सीख, अगले ही घंटे खुद 80 हजार रुपये की घूस लेते गिरफ्तार

DSP first learns not to do corruption, arrested for taking bribe of 80 thousand rupees in the next hour itself
Spread the love

सवाई माधोपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार दिवस के मौके पर एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी ने भ्रष्टाचार न करने की सीख दी थी। इस अधिकारी ने एसीबी कार्यालय में भाषण देते हुए भ्रष्टाचार करने वालों की शिकायत टोल फ्री नंबर 1064 पर दने की सलाह दी थी। इसके एक घंटे बाद ही एसीबी के इस डीएसपी को 80 हजार रुपये की घूस लेते गिरफ्तार कर लिया गया। इस अधिकारी की पहचान भैरूलाल मीणा के तौर पर की गई है। घूस लेने के आरोपी भैरूलाल ने भाषण देते हुए कहा था, ‘हमें पूरी ईमानदारी के साथ भारत को भ्रष्टाचार मुक्त करना है। केंद्र और राज्य सरकार का कोई भी कर्मचारी घूस मांगे तो टोल फ्री नंबर 1064 पर कॉल कर इसकी जानकारी दें।Ó भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अपने ही महकमे के डीएसपी को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी के डीएसपी को रिश्वत की यह राशि सवाई माधोपुर जिला परिवहन अधिकारी दे रहा था। ब्यूरो ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. रिश्वत लेने के आरोपी भैरूलाल मीणा कोटा के आकाशवाणी कॉलोनी के रहने वाले हैं और सवाई माधोपुर में एसबी के चौकी प्रभारी के तौर पर तैनात हैं। ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि सवाई माधोपुर के डीएसपी भैरूलाल द्वारा मंथली रिश्वत राशि लेने की सूचना मिली थी। ब्यूरो ने उसका सत्यापन करवाया तो सूचना सही निकली। इस पर बुधवार को ब्यूरो की जयपुर टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जाल बिछाकर कार्रवाई को अंजाम दिया। भैरूलाल अपने कार्यालय में जिला परिवहन अधिकारी महेशचंद से जब 80 हजार रुपये ले रहे थे, तो उसी समय ब्यूरो की टीम ने दोनों अधिकारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि एसीबी डीएसपी पिछले काफी समय से विभिन्न विभागों के अधिकारियों से रिश्वत ले रहे थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply