


जयपुर रोड स्थित खाटूश्याम नगर में निर्माणाधीन मकान में श्रमिक की मौत का मामला
बीकानेर। बीकानेर में जयपुर रोड स्थित निर्माणाधीन मकान में पट्टियां चढ़ाते वक्त अडाण के गिरने से मजदूर की हुई मौत मामले में दूसरे दिन शनिवार को ठेकेदार व धरनार्थियों के बीच हुई आपसी सहमति के बाद ही परिजन शव लेने के लिए माने। उसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। गौरतलब है कि जयपुर मार्ग स्थित ठेकेदार के माध्यम से बनाए जा रहे मकान की पट्टियां चढ़ाते वक्त अडाण के गिरने से श्रमिक कालूराम नायक की मौत हो गई थी। उसके बाद मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया तथा पीबीएम मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए थे। शनिवार को मौके पर पहुंचे ठेकेदार ने इनसे वार्ता की तथा इन दोनों ही पक्षों के बीच आम सहमति बनने के बाद ही परिजन माने। बता दें कि हाल फिलहाल मृतक के परिजनों को कितना और कैसे मुआवजा मिलेगा। इस बारे में खुलासा नहीं हो पाया है।