


बीकानेर। जेएनवीसी थाना क्षेत्र के कोटड़ी गांव की रोही स्थित पेड़ पर एक युवक का शव लटका मिला। इस आशय की मर्ग मृतक के भाई केशरदेसर जाटान निवासी हरखाराम ने दर्ज करवाई है। दर्ज मर्ग के मुताबिक उसका भाई श्रवणराम मानसिक रूप से परेशान था। शुक्रवार को वह मोटरसाइकिल लेकर निकला था। शाम को सूचना मिली की जोड़बीड़ कोटड़ी गांव की रोही में एक युवक का शव लटक रहा है। वहां पहुंचकर देखा तो उसका भाई श्रवणराम पेड़ पर झूलता हुआ मिला। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।