आज जामसर टोल नाके पर 6 घंटे तक बिना टोल दिए निकली गाडिय़ां

आज जामसर टोल नाके पर 6 घंटे तक बिना टोल दिए निकली गाडिय़ां
Spread the love

बीकानेर। दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में शनिवार को टोल नाका फ्री करने के क्रम में राजस्थान के बीकानेर संभाग के जामसर टोल नाका को किसान संघर्ष समिति के नेता रामगोपाल बिश्नोई के नेतृत्व में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक गाडिय़ों को टोल फ्री करवाया गया। बिश्नोई ने बताया कि सुबह 11 बजे ही किसान टोल नाके पर एकत्रित होकर नारेबाजी की व किसी भी गाड़ी को टोल नहीं देने दिया। आंदोलनकारियों व टोलकर्मियों के बीच हालांकि कहासुनी भी हुई, इस दौरान पुलिस को बुलाया गया लेकिन आंदोलनकारी टोल से नहीं हटे। आंदोलन में रामनिवास कूकणा, सिकंदर शाह, सरदार रणवीर सिंह, लक्खा सिंह, मोहनलाल कांटिया, इमरान शाह, रामनिवास सारस्वत, गजेसिंह सहित अनेक शामिल हुए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply