


बीकानेर। शहर के सभी वार्डों में नगर विकास न्यास की ओर से विभिन्न वार्डों की अनेक समस्याओं को लेकर बरती गई लापरवाही पर आज कांग्रेसी पार्षदों ने रोष जताया। इसको काग्रेंसी पार्षदों ने न्यास सचिव पर कार्य नहीं करने को लेकर घेराव किया। इनका आरोप है कि सरकार उनकी है। इसके बावजूद सरकार के नुमाइंदे इनकी बात सुनने, समझ नहीं रहे है और न ही काम कर रहे है। सोमवार को नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जावेद पडि़हार के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद नगर विकास न्यास कार्यालय पहुंचे। जहां पार्षदों ने काम नहीं होने पर अपनी नाराजगी व आक्रोश जताते हुए नगर विकास न्यास के सचिव का घेराव किया। नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जावेद पडि़हार ने बताया कि सरकार को दो साल का कार्यकाल हो गया है। सरकार में रहते हुए यूआईटी के अन्तर्गत आने वाली वार्डों में ढेले तक का कार्य नहीं हुआ है। जबकि भाजपा पार्षदों के धरना व प्रदर्शन करने पर उनके काम हो रहे है। जिसको लेकर कांग्रेसी पार्षदों में खासा रोष व्याप्त है। इसको लेकर नगर विकास न्यास सचिव का घेराव किया गया। उन्होंने बताया कि जब तक सचिव उन्हें नहीं बता देते कि काम कब शुरू होगा, ठोस व सरकारात्मक आश्वासन नहीं मिल जाता, तब तक घेराव जारी रहेगा। न तो हम जाएंगे और न ही इन्हें जाने देंगे।