


बीकानेर। दिसम्बर माह के आधा बीतने पर अब दिनभर सर्द हवाओं व हाथ पैर गलाने वाली सर्दी का दौर शुरू हो चुका है। प्रदेशभर में हाड़ कंपाने वाली सर्दी का सितम दिन भर दिन कहर ढा रहा है। शाम 4 बजे के बाद से चलने वाली सर्द हवाओं से अब जनजीवन भी अस्त व्यस्त होने लगा है। सुबह करीब 10 बजे से पहले लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं तो शाम ढलने से पहले ही घरों में दुबक रहे हैं। दिन में धूप खिलने से कुछ राहत जरूर मिल रही है, लेकिन सर्द हवाओं के कारण गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे हैं। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिये ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कड़ाके की सर्दी के बीच मौसम विभाग ने शीतलहर चलने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों के लिये ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए शीतलहर और घना कोहरा छाने की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार अलवर, भरतपुर, बूंदी, सीकर, झुंझुनू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बीकानेर और चूरू में शीतलहर चल सकती है। इन जिलों के कुछ इलाकों में घना कोहरा भी छाने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, हाल फिलहाल में प्रदेशवासियों को सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। अगले एक दो दिन पारे में और गिरावट हो सकती है। लगभग सभी जिलों में पारा रिकॉर्ड स्तर पर नीचे लुढ़क रहा है। प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू सबसे सर्द क्षेत्र बना हुआ है। यहां पारा 1 डिग्री के आसपास बना हुआ है। कई क्षेत्रों में घने कोहरे ने लोगों का परेशान कर रखा है। इससे सुबह-सुबह वाहनों को रेंग-रेंगकर चलना पड़ रहा है। प्रदेश के शेखावाटी और पश्चिमी राजस्थान में सर्द हवाओं लोगों की दिनचर्या को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है।