


बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के आगे धरने पर बैठे बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों ने आज दण्डवत होकर विरोध जताया। बेरोजगार शारीरिक शिक्षक किशोर कुमार शर्मा ने बताया कि बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों का चयन वर्ष 2018 में हुआ था। किंतु प्रतीक्षा सूची अभी तक लम्बित पड़ी हुई है। जिसके कारण इस सर्दी के मौसम में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के आगे बेरोजगार शारीरिक शिक्षक पिछले एक सप्ताह से धरने पर डटे हुए है। इनका कहना है कि जब तक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय लम्बित प्रतीक्षा सूची चयन बोर्ड को नहीं भिजवा देता। तब तक उनका धरना व प्रदर्शन जारी रहेगा। यदि इसके लिए जरूरत पड़ी तो वे अनशन से भी पीछे नहीं रहेंगे