युवक को जबरदस्ती डाला गाड़ी में, मारपीट कर रास्ते में फेंका

Accountant became a victim of cheating, youth escaped by cheating Rs 1.75 lakh, case registered
Spread the love

बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र इलाके से दो तीन युवकों ने मिलकर आपसी रंजिश के चलते एक युवक को उठा कर ले गये और उसके साथ मारपीट कर रास्ते में फैंक कर भाग गये। नयाशहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंगलानगर में रहने वाले गणेशाराम पुत्र हड़मानराम ने पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि शाम को मेरा भाई चुंगीचौकी पर बैठा तभी चेतनराम पुत्र खेराजराम व राजूराम पुत्र शंकर लाल व दो अन्य व्यक्ति आये और मेरे भाई को गाड़ी में डालकर ले गये रास्ते में उसके साथ मारपीट की तथा बाद में आर्शीवाद भवन के पास छोड़ कर भाग गये। पुलिस ने गणेशाराम की रिपोर्ट पर सभी पर अपहरण व हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज जांच उपनिरीक्षक संदीप को दी गई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply