


बीकानेर। प्रदेश की कांग्रेस सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर शनिवार को बीकानेर पहुंचे जिलाप्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रेस वार्ता में बताया कि उनको पिछली सरकार की ओर से छोड़ी गई कई प्रकार की अराजकता विरासत में मिली। सरकार कुछ कर पाती इससे पहले ही कोरोना संक्रमण ने विकास में रोडा अटका दिए। उन्होंने राजस्थान में बेहतर कार्य होने का दावा करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार से उन्हें फूटी कौड़ी तक नहीं मिली है। जिसके चलते विकास कार्य अटक कर रह गए है। सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर मैं बीकानेर आया हूं। मेरे सामने जो जिला स्तर की समस्या है उसे यहीं पर निपटाया जाएगा। जो प्रदेश स्तर की है वह समस्या प्रदेश स्तर पर सुलझाई जाएगी। इस मौके पर उनसे पूछे गए सवालों का जवाब वे सफाई के साथ टाल गए। कोरोना संक्रमण काल में फिलहाल 31 दिसम्बर तक स्कूल व कॉलेज बंद है। स्कूल व कॉलेज को खोलने के सवाल परडोटासरा ने कहा कि हम तो स्कूलें खोलने के लिए तैयार बैठे है। किंतु आप लोगों के बच्चे कोरोना के चलते पूरी तरह से सुरक्षित रहे। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार कदम उठा रही है। प्रेस वार्ता के दौरान जिला प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने न केवल केन्द्र सरकार को आडे हाथ लिया, बल्कि बीकानेर के सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के चेहरेतो अपने पु़त्र को चुनाव जीताने में लगे हुए है। राज्य सरकार का केन्द्र सरकार में पैसा अटका पड़ा है। उस ओर ध्यानदेना चाहिए।