


श्रीगंगानगर। जिले के अनूपगढ़ में रविवार सुबह एक व्यक्ति की बीच सड़क किनारे पोल पर लाश लटकी मिलने से सनसनी फैल गई। आसपास से गुजरने वाले लोगों ने लाश की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मृतक की जेब से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। जिसके अनुसार पति पत्नी के बेवफाई से परेशान था। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया है।
जानकारी अनुसार, घटना अनूपगढ़ के रीको क्षेत्र के नेशनल हाइवे की है। जिसकी पहचान सुखदेव सिंह बाजीगर के रूप में हुई है। मृतक अनूपगढ़ के ही वार्ड नंबर 28 का रहने वाला है। जिसकी उम्र करीब 35 साल है। सुखदेव का शव सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से लटका बरामद किया गया। शव की पेंट की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। जिसमें पत्नी का प्रेम प्रसंग दूसरे व्यक्ति से होने के बारे में लिखा गया है। जिससे आहत होकर युवक ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट के अलावा युवक के पास से कुछ और बरामद नहीं किया गया। जिसके बाद आसपास पूछताछ करने पर युवक की पहचान सामने आई। अब पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है।