बदमाशों ने जमकर मचाया तांडव, हिस्ट्रीशीटर मोदी को किया गिरफ्तार

Spread the love

बीकानेर। शांत रहने वाले शहर में पिछले काफी दिनों से बदमाशों ने खुलकर तांडवा मचाया है बदमाशों के हौसले तो इतने बुलंद हो गये है कि वह पुलिस को नहीं बख्श रहे है। जब बदमाशों को नहीं बख्श रहे तो आम आदमी तो जीने की चाहता भी छोड़ दे। शनिवार की रात को करमीसर चौराहे पर बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। जिसमें एक हेड कांस्टेबल को गंभीर चोटे आई। उसके बाद रविवार सुबह केईएम रोड स्थित रिखब मेडिकल स्टोर पास बदमाशों का तांडव देखने को मिला, इस तांडव में कई गाडिय़ों में तोडफोड़ कर नुकसान पहुंचा गया है। कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया के अनुसार केईएम रोड स्थित भांग ठेके पर यह झगड़ा हुआ है। जहां हिस्ट्रीशीटर मोनू मोदी ने भांग ठेके से पैसे-वैसे मांगे होंगे, जब नहीं दिये तो मोनू मोदी ने अपनी गाड़ी से ठेके के सामने खड़ी गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ कर डाली। पूनिया के अनुसार इस तोडफ़ोड़ में मोनू को भी चोट आई, जिसका मेडिकल करवाकर गिरफ्तार किया जाएगा। पूनिया के अनुसार फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं मोनू मोदी की ओर से मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस थाने में परिवाद दिया है। जिसमें आरोप लगाया है कि भांग का ठेका उसके घर की एक दीवार छोड़कर है। आये दिन भांग के ग्राहक भांग के नशे में उसकी दुकान-घर के सामने अश्लील हरकते, गाली-गलौज करते है। इस पर आज सुबह भांग ठेकेदार से समझाइश की गई कि आबकारी नियमानुसार भांग ठेके के खुलने का समय सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक है लेकिन यह ठेका सुबह 6:30 बजे खोल लिया जाता है व रात को 10 बजे तक दुकान बंद कर अवैध तरीके से भांग बेचने का काम किया जा रहा है। जिसके कारण देररात तक नशेडिय़ों का यहां जमावड़ा रहता है। इस परिवाद में मोदी ने इस भांग दुकान को अवैध बताते हुए नक्शे में नहीं होना भी बताया है। परिवाद के अनुसार सुबह जल्दी और देर रात को ठेका खुला रहने के कारण वहां पर नशेडिय़ों का जमावड़ा रहता है जो कि आये दिन गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार करते है। परिवाद में बताया कि उसके द्वारा ठेके संचालक को यह बात कही गई तो वह गर्म हो गया और उससे गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। आरोप है कि सुबह लगभग पौने आठ बजे भांग ठेकेदार सराजुद्दीन एवं कोटा के पार्टनर व 18-19 व्यक्ति लेकर उसकी दुकान के आगे आये और उस पर लोहे के सरियों से वार कर मारपीट। आरोप है कि इस दौरान उसने ठेकेदार से समझाइश की तो सराजुदीन ने उसके सामने बन्दूक तान दी और उसके साथियों ने लोहे के सरिया एवं चाकू से जानलेवा आत्मघाती हमला कर दिया। आरोप है कि जब उसने वहां से भागने की कोशिश की तो इन लोगों ने उसकी गाड़ी पर पत्थर मारकर तोडफ़ोड़ की।परिवादी का आरोप है कि भांग ठेके के सामने 70 मीटर के दायरे में देवस्थान मंदिर है, इस ठेके के कारण मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचने वाले भक्तों, मोहल्ले वासियों को परेशानी होती है, लेकिन ठेकेदार आये दिन झगड़ा करते है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply