


बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र के रमेश बाना ईंट के भट 16 बीडी में एक घर में कुछ लोगों ने शराब पीकर घर में रह रहे लोगों के साथ मारपीट की। खाजूवाला थाने में दर्ज मामले में बताया कि नेमीचंद चमन, धमेन्द्र, सुरजीत, जैकी, मनोज और इच्छाराम देर रात को शराब पीकर एक घर में घुस गये और मौजूद परिवादी के पिता व भाभी के साथ लाठियों व सरियों से मारपीट की वह सभी लोग जान से मारने के इराद से हमला किया तथा भाभी की स्त्री लज्जा भंग की। पुलिस ने सभी के मामला दर्ज कर जांच किशोरसिंह हैड कानि को दी गई है।