राजस्थान रोड राइडर्स साइक्लिंग ग्रुप का स्वागत

Spread the love

बीकानेर। राजस्थान रोड राइडर्स साइक्लिंग ग्रुप के तत्वावधान में 18 सदस्यी दल ‘स्वच्छ पर्यावरण और निरोगी राजस्थान’ का संदेश लेकर जयपुर से जोधपुर, जैसलमेर, फलोदी होते हुए आज सांय बीकानेर पहुंचा।बीकानेर पहुंचने पर यहां स्थानीय माहेश्वरी सदन  में बालचंद राठी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा जुगल राठी के नेतृत्व में दल का स्वागत किया गया। राठी ट्रस्ट द्वारा साइक्लिंग ग्रुप के रात्रिकालीन आवास एवं भोजन व्यवस्था का भी प्रबंध किया गया। माहेश्वरी सदन ट्रस्ट से बृजमोहन चांडक, करणी इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश कोठारी, बृजमोहन रामावत, पार्षद सुभाष स्वामी, भतमाल पेड़ीवाल, किशन लोहिया, वेदव्यास, बजरंग तंवर, दिनेश राठी सहित बीकानेर के प्रबुद्ध जनों द्वारा दल का माल्यार्पण कर स्वागत एवं अगुवाई की गई। माहेश्वरी सदन प्रांगण में उपस्थित स्थानीय नागरिकों ने दल के उद्देश्य की सराहना की एवं सभी साइक्लिंग सदस्यों के हौसले एवं जज्बे की तारीफ की। कल सोमवार सुबह बीकानेर व्यापार मंडल अध्यक्ष जुगल राठी द्वारा दल को बीकानेर से सुजानगढ़ के लिए झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply