


बीकानेर। महाजन पुलिस के उस वक्त होश उड़ गए जब लोक परिवहन बस से उतारे गए पार्सल को खोलकर देखा। कार्टून युक्त पार्सल में डोडा-पोस्त भरा मिला। पुलिस ने तुरंत अपने कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी। सीआई सत्यनारायण गोदारा से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर से गंगानगर जाने वाली लोक परिवहन बस कंडक्टर ने अरजनसर में दो कार्टून पार्सल उतारे, हालांकि कंडक्टर को यह पता नहीं था कि इन पार्सल में क्या सामान है। अरजनसर बस स्टैंड पर इन पार्सल को उतारना था, लेकिन कंडक्टर को वहां पार्सल लेने वाला कोई दिखा नहीं तो वहां किसी व्यक्ति को यह कहते हुए पकड़ा दिया कि कोई लेने आये तो उसे ये पार्सल दे देना और वहां से रवाना हो गया। काफी देर तक कोई पार्सल लेने के लिए पहुंचा नहीं तो उस व्यक्ति द्वारा पुलिस को फोन कर जानकारी दी कि संदिग्ध सामान पड़ा है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्टून खोलकर देखा तो डोडा-पोस्त भरा मिला। जिसको पुलिस ने तुरंत अपने कब्जे में लेते हुए जांच शुरू की। गोदारा के अनुसार दो कार्टून में करीब 9 किलो 600 ग्राम अवैध डोडा-पोस्त है।