


जयपुर।राजस्थान सरकार ने स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा 25 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच कर दी है। राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। हालांकि, टीचर्स को स्कूल आना होगा और ऑनलाइन क्लासेज लेनी होंगी ताकि बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो। साथ ही टीचर्स को स्माइल प्रोजेक्ट को लागू करने में मदद करनी होगी। राज्य में यह प्रोजेक्ट 14 अप्रैल को लागू किया गया था। राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी। स्माइल प्रोजेक्ट के तहत स्टूडेंट्स और टीचर्स के 20 हजार ग्रुप्स बनाए गए हैं। इसके तहत पहली से 12वीं कक्षा के छात्रों को उनके नंबर पर सुबह 9 बजे वॉट्सऐप गु्रप पर ई-कंटेंट मिलता है। सरकारी अध्यापकों को रोजाना पांच स्टूडेंट्स या उनके माता-पिता को कॉल करना होता है ताकि स्टूडेंट्स को वीडियो देखने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।