


बीकानेर। जिले के दंतौर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामल सामने आया है। इसको लेकर पीडि़ता ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता का आरोप है कि २१ दिसम्बर शाम ३ बजे कामल व खैरण बाइक लेकर आये और मुझे बाइक पर जबरन बैठाकर किसी सूनसान जगह ले गए। जहां उन दोनों ने मेरे साथ बारी-बारी दुष्कर्म किया और वापिस बाइक पर बैठाकर घर के सामने पटक कर चले गए। इस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच खाजूवाला वृताधिकारी देवानंद कर रहे है।