एसिड से भरा टैंकर पलटा, गैस रिसाव होने से कस्बे में फैला काला धुंआ

Winter fog in these districts, including Bikaner, many cities in fog
Spread the love

बीकानेर। संभाग के हनुमानगढ़ जिले के पल्लू कस्बे के बस स्टैंड पर बीती देर रात 12 बजे केमिकल से भरा टैंकर पलट गया। इससे कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन पूरे कस्बे में केमिकल के धुंए का रिसाव हो गया। चारों ओर काला धुंआ फैल गया जिससे लोगों को परेशानी हुई। जानकारी के अनुसार, पल्लू के बस स्टैंड के पास अनियंत्रित होकर एक टैंकर पलट गया। टैंकर पलट कर उल्टा हो गया। टैंकर में 29 हजार लीटर एसिड भरा हुआ था। हादसा होते ही टैंकर से धुंए का रिसाव शुरू हो गया। हवा का रुख कस्बे की ओर होने से चारों ओर गैस और धुंआ फैल गया। कस्बे में चारों तरफ धुंआ ही धुंआ हो गया। इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई। धुआं अधिक होने के कारण बुधवार सुबह कस्बे के बाजार भी बंद रहे। पुलिस वहां पहुंची तथा लोगों को हादसे वाले स्थल पर जाने से रोका। मौके पर दमकल की तीन गाडिय़ां पहुंचीं। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि टैंकर मध्यप्रदेश के नागदा जंक्शन से हनुमानगढ़ की एक फैक्ट्री में जा रहा था। पल्लू में बेकाबू होकर पलटने से सड़क किनारे लकड़ी के खोखे में संचालित 3 अस्थायी दुकानों को इससे नुकसान हुआ है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply