रामजी का तीर धनुष और कृष्णजी की बांसुरी और मुकुट ले गए चोर

Bolero vehicle caught with illegal liquor caught, driver arrested
Spread the love

बीकानेर।बीकानेर की बिगड़ी कानून व्यवस्था के बीच एक और बड़ी घटना सामने आई है। मंगलवार देर रात मंदिर से ही चोर भगवान के तीर, धनुष, मुकुट सहित कई सामान पार कर गए। मामला कोटगेट थाने में दर्ज किया जा रहा है।कोटगेट के ठीक सामने स्थित कृष्ण मंदिर में सुबह पुजारी दीपक भोजक पहुंचे तो वहां भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी नजर नहीं आई। बाद में दूसरा सामान संभाला तो उनके होश उड़ गए। चोरों ने रामचंद्र जी के चांदी के तीर धनुष, भगवान कृष्ण की प्रतिमा पर लगी चांदी की बांसुरी, चांदी की दो ग्लास, चार अन्य मुकुट, प्रसाद की पांच चांदी की कटोरी, दो सिंहासन सहित चांदी के ही कई छोटे बड़े गहने, भगवान की मूर्तियां, पीतल व तांबे के कई अन्य सामान भी चोर ले गए। इसके अलावा चढ़ावे के रूप में करीब पांच सौ रुपए भी ले गए। दीपक ने इस संबंध में कोटगेट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

एक किलो से ज्यादा चांदी, कुछ सोना भी

मंदिर से जुड़े बैंक अधिकारी श्रवण व्यास ने बताया कि करीब आधा किलो चांदी से बना तो भगवान का आसन ही था, जिसे चोर ले गए। इसके अलावा आधा किलो से अधिक चांदी के अन्य आभूषण व बर्तन थे। सीताजी व राधाजी के गले में पहने हुए आभूषण सोने के थे, जिनका वजन अभी पता नहीं है। व्यास ने बताया कि डेढ़ से दो लाख रुपए कीमत के आभूषण चोर ले गए हैं।

पुलिस चौकी से कुछ फर्लांग दूर है मंदिर

दरअसल, यह मंदिर कोटगेट से कुछ ही फर्लांग दूरी पर है। कोटगेट पर पुलिस चौकी स्थापित है, जहां दिनभर पुलिस के जवान रहते हैं। रात में भी पुलिस की गाड़ियां यहीं पर खड़ी रहती है। मंगलवार की रात ऐसा नहीं था और चोर को मौका मिल गया।

सौ साल पुराना है मंदिर

यह मंदिर करीब सौ साल पुराना है और मंदिर में हर रोज सैकड़ों की संख्या में लोग दर्शन के लिए आते हैं। रियासतकाल में इधर से निकलते हुए राजा-महाराजा भी मंदिर में दर्शन करते और नतमस्तक होकर आगे निकलते थे। मंदिर के सामने बना लाभूजी कटला आज बीकानेर का बहुत बड़ा बाजार है, यह कटला भी मंदिर की स्थापना के बाद बना था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply