बीकानेर में बुधवार को आएं कोरोना के चार नए संक्रमित

Today there are 33 new positives reported in 1130 samples
Spread the love

बीकानेर। जिले में कोरोना का ग्राफ काफी नीचे आने के साथ ही पीबीएम अस्पताल पर दबाव भी अब खत्म हो गया है। अस्पताल के मेटरनिटी सेंटर पर अब सिर्फ दो रोगी भर्ती है, जिनकी स्थिति नियंत्रण में है और चौबीस घंटे उनके लिए वरिष्ठ चिकित्सकों की ड्यूटी है। वहीं डे केयर सेंटर पर कुछ लोग जरूर पहुंच रहे हैं। बुधवार की रिपोर्ट में चार नए पॉजीटिव केस आए हैं। चारों ही बीकानेर शहरी क्षेत्र के है। गांधी नगर क्षेत्र में पिछले दो दिन से लगातार पॉजीटिव केस आ रहे हैं। परकोटे से भी एक पॉजीटिव केस हैं। बुधवार गंगाशहर सेटेलाइट में हुई छह जांच में दो पॉजीटिव पाये गए। इनमें एक गांधी नगर पवनपुरी से है तो दूसरा संक्रमित नई लाइन गंगाशहर से है। पीबीएम अस्पताल के कोविड सेंटर के आउटडोर पर लिए गए सेंपल में 36 वर्षीय युवक पॉजीटिव है, वहीं बड़े बाजार से भी युवती पॉजीटिव है। मंगलवार को 671 लोगों ने अपनी कोविड जांच करवाई थी, जिसमें बुधवार को चार पॉजीटिव आए हैं। उधर, पीबीएम अस्पताल के मेटरनिटी सेंटर पर बने कोविड अस्पताल में महज दो रोगी भर्ती है। इनकी स्थिति भी नियंत्रण में है। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक इनकी देखरेख कर रहे हैें। एमडी चिकित्सकों की चौबीस घंटे अस्पताल में अभी भी ड्यूटी चल रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply