


बीकानेर। ब्रह्मनिष्ठ योगी श्री विवेकनाथ महाराज का 55 वा निर्वाण दिवस उनके भक्त सुरजाराम, चंदाराम कुचोरिया के निवास स्थान बंगला नगर में योगी श्री प्रहलाद नाथ जी विज्ञानी के सानिध्य में मनाया गया। इस अवसर पर योगी प्रहलाद नाथ ने अपने गुरु श्री विवेक नाथ की जीवनी पर तथा सत्संग से सभी भक्तों को महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। इसी क्रम में ओमा बाई मनोज कुमावत ओर निरंजन बिस्सा ने भी गुरु की महत्ता पर अपने विचार रखे। अंत मे सभी भक्तों को भोजन रूपी प्रसाद वितरण किया गया तथा कोरोना को ध्यान में रखते हुवे सरकारी नियमो की पालना भी की गई।