


बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में सोमवार शाम दुकान के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गयी थी आड़सर बास निवासी महेन्द्र नाई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण की टीम के हैड कॉन्सटेबल सेवाराम ने मामले की जांच करते हुए जेतासर निवासी 18 वर्षीय लेखराम उर्फ अशोक जाट को बाईक के साथ झंवर तिराहे से पकड़ लिया है। शिवराण ने बताया कि बाईक आरोपी के पास से बरामद कर ली गई है और अशोक की कोरोना जांच करवाई जा रही है। जांच के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।