


बीकानेर। जयपुर.जोधपुर हाइवे पर शनिवार सुबह विष्णु की ढाणी के निकट घने कोहरे के बीच ट्रक और पिकअप के बीच हुई जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति सहित दस भेड़ों की मौत हो गई। जबकि पिकअप में सवार दो अन्य घायल हो गए। जोधपुर से भेड़ों को लेकर एक पिकअप अजमेर की तरफ जा रही थी। कापरडा से आगे निकलते ही विष्णु की ढाणी के निकट सामने से आ रहे एक ट्रक और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई। तेज रफ्तार के साथ दोनों वाहन आपस में टकराए। टक्कर लगते ही पिकअप के परखच्चे बिखर गए। वहीं ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और यह डिवाइडर पर चढ़ गया। पिकअप चालक पलासनी निवासी 55 वर्षीय गफार खान फकीर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गुरफान व जावेद को हल्की चोट आई। पिकअप में भरी सभी दस भेड़ों की भी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वहां से भाग निकला। पुलिस के अनुसार सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ था। कोहरे में तेज रफ्तार के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा।