कैरियर डे एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आगाज

kairiyar de evan jan-jaagarookata kaaryakram ka bhavy aagaaj Grand opening of career day and public awareness program
Spread the love

उदयपुर। ऋषभदेव 12-1-21 विवेकानंद केंद्र विद्यालय ऋषभदेव में विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में स्कूल में प्रधानाचार्य डीके गुप्ता एवं मिल परिसर आरएसडब्ल्यूएम ऋषभदेव मील के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केबी खटोर में विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। राष्ट्रीय युवा दिवस के इस अवसर पर मिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केबी खटोर ने त्रैमासिक पत्रिका ‘इंस्पायरÓ का विमोचन कर प्रधानाचार्य जी को बधाई दी। प्रधानाचार्य डीके गुप्ता ने युगपुरुष स्वामी विवेकानंद के जीवन- चरित्र पर प्रकाश डालते हुए विवेकानंद को विद्यालय के आदर्श एवं युवा वर्ग के प्रेरणास्रोत बताया। एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हम सभी को उनके जीवन से भारतीय संस्कृति के प्रति अगाध प्रेम,असीम प्रेरणा एवं राष्ट्रप्रेम भाव को अनुसरण करने की महती आवश्यकता है। कार्यक्रम में मिल के उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे।इस अवसर पर ऑनलाइन जूम प्लेटफार्म पर भी विवेकानंद जयंती कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। ऑनलाइन कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के जीवन से संबंधित डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई। ऋषभदेव नगर में वीकेवी के स्काउट एवं गाइड द्वारा विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में ‘फिट इंडिया -हीट इंडियाÓ के तहत साइकिल रैली द्वारा जन-जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आगाज हुआ। छात्रों ने ऋषभदेव मंदिर से हाथ में तख्तियां लिए विवेकानंद की जय घोष के साथ नगर के प्रमुख बाजारों में पहुंचकर जन जागरूकता के तहत मास्क पहनने एवं प्रदूषण को रोकने हेतु साइक्लिंग पर बल दिया। ओमप्रकाश सुथार एवं इंदुबाला रावल के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस रैली का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कैरियर डे कार्यक्रम का भी आगाज हुआ। वर्कशॉप में पेसिफिक यूनिवर्सिटी के श्री पीयूष जावेरिया द्वारा छात्रों के स्वर्णिम भविष्य हेतु विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर के बारे में बताकर मार्ग -प्रशस्त किया एवं विद्यार्थियों के जिज्ञासा का समाधान भी किया। यह सूचना मीडिया एवं जनसंपर्क प्रभारी भगवती लाल तेली ने दी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply