


बीकानेर। पहले फेसबुक पर दोस्ती हुई। शादी के झांसे में आया और नगदी व सामान लुटा बैठा और अब जब हकीकत सामने आई तो थाने में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। नापासर थना पुलिस ने सींथल निवासी 34 वर्षीय कानदान बीठïठू की शिकायत पर दो महिलाओं सहित तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक कानदान की रिपोर्ट दी है कि देशनोक निवासी सुनीता चारण, कविता चारण व दीपक देवावत ने फेसबुकर पर आरोपी के साथ दोस्ती की। आरोप है कि आरोपितों ने उसकी शादी करवाने का झंासा देते हुए नगदी व सामान ले लिया। अब आरोपी न तो उसकी शादी करवा रहे है और न ही दिया सामान व नगदी लौटा रहे है।