बीकानेर सहित इन 13 जिलों में नाइट कर्फ्यू खत्म

Online gambling in Rajasthan will now be jailed
Spread the love

बीकानेर। प्रदेश भर में जारी नाइट कर्फ्यू खत्म करने का फैसला हो गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाइट कर्फ्यू खत्म करने पर सहमति दे दी है। सोमवार को सीएम निवास पर हुई कोरोना समीक्षा बैठक में नाइट कर्फ्यू हटाने और अन्य पांबदियों पर चरणबद्ध तरीके से छूट देने का फैसला किया गया। अब गृह विभाग इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी करेगा, इसके बाद संबंधित 13 जिलों के कलेक्टर कर्फ्यू हटाने पर आदेश जारी करेंगे। इसके साथ ही शाम 7 बजे ही दुकानें बंद होने की पाबंदी भी स्वत: हट जाएगी। देर तक बाजार खुल सकेंगे। इस फैसले का सभी व्यापार मंडलों ने स्वागत किया है। बैठक के बाद सीएम ने लिखा, निवास पर कोविड समीक्षा बैठक में प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू समाप्त करने और कुछ छूट चरणबद्ध रूप से देने का निर्णय लिया है, लेकिन हेल्थ प्रोटोकॉल्स को अपनाना आवश्यक होगा। अन्यथा फिर संक्रमित संख्या बढ़ सकती है। यह नौबत नहीं आनी चाहिए कि पुन: सख्ती करनी पड़े।
आदेश जारी होने के बाद देर तक खुल सकेंगे बाजार, रेस्टोरेंट
नाइट कर्फ्यू हटाने के फैसले से बाजारों को राहत मिलेगी। बाजार पहले की तरह देर तक खुल सकेंगे। दुकानें, रेस्टोरेंट पर अब तक 7 बजे बंद करने की बाध्यता थी जो अब हट जाएगी। गृह विभाग जल्द इस मामले में एसओपी जारी करेगा उसके बाद ही समय को लेकर आधिकारिक रूप से साफ हो पाएगा।
इन 13 जिलों में नाइट कर्फ्यू खत्म
जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर, अजमेर, श्रीगंगानगर व उदयपुर में रात्रि कर्फ्यू जारी था। इसके तहत बाजार में मेडिकल की दुकानों को छोड़कर शेष दुकानें शाम सात बजे बाद बंद करना जरूरी था। रात्रि कर्फ्यू रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक लागू था। प्रदेश में दिवाली के बाद कोरोना के मामले बढऩे के बाद पहले 8 और फिर 13 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply