


बीकानेर। पिछले दिनों विश्नोई समाज के धाम व गुरु जम्भेश्वर के धाम मुकाम स्थित मन्दिर में चोरी करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार का पुलिस ने इसका पटाक्षेप कर दिया है। आरपीएस प्रेम कुमार व थानाधिकारी अरविन्द सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया है। फि लहाल पुलिस इनसे पूछताछ में जुटी है। चोरी के दौरान उपयोग में लिए गए औजार, गाड़ी व चोरी हुई नगदी को बरामद करेगी। बता दें कि पिछले दिनों मुकाम धाम में हुई चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।