


बीकानेर। राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) प्रदेश आह्वान पर आज बीकानेर जिले की विभिन्न ब्लॉक/तहसाील/पंचायत समिति में उपखंड अधिकारी/तसाीलदार/बी डी ओ के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री और शिक्षा राज्य मंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में शिक्षकों की जायज मांगों का मांग पत्र सौंपा गया। इससे पूर्व किसान आंदोलन में मृत किसानों के लिए दो मिनिट का मौन रखा गया, उसके बाद प्रदर्शन करके ज्ञापन दिया गया।
मांग पत्र में मुख्य मांगे थी-
पुरानी पेंशन योजना को पुन: लागू करना, स्थानांतरण नीति बनाकर स्थानांतरण करना, नोशनल लाभ देने, वेतन विसंगति दूर करने, प्रबोधकों को पदोन्नति के अवसर देने, शिक्षको को पदोन्नति 7,14,21,28 वर्ष पर देनेे, तृतीय श्रेणी शिक्षको को 6-डी प्रक्रिया से मुक्त करने, आरपीएमएफ की कटोती बंद करने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने बताया कि बीकानेर तहशील में प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा, डूंगरगढ़ तहसील में ब्लॉक अध्यक्ष जय प्रकाश कस्वां, लूणकरणसर में वरिस्ठ प्रदेश मंत्री गुलाबनाथ योगी, पांचू में ब्लॉक अध्यक्ष गोवर्धन सिंह चौधरी, कोलायत में जिला मंत्री गोविंद भार्गव के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में सुभाष आचार्य, अनिल वर्मा, गुलाब नाथ योगी, प्रेमनाथ योगी, गणेश चौधरी, बृजमोहन सिंह, लोकेश खोखर, मोहम्मद इलियास जोइया, अब्दुल बहाव, अंजुमन आरा, मेहबूब अली, भंगा सिंह यादव, हरीश वाधवानी, मोहम्मद कामिल, अशोक बारूपाल आदि उपस्थित रहे।