


बीकानेर। राजस्थान के जोधपुर आदि जिलों से पंजाब तक अवैध डोडा-पोस्त की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। नाल थाना पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई कर पंजाब के तीन डोडा तस्करों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 45 किलो अवैध डोडा-पोस्त बरामद किए है। थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि ऐसी सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबन्दी करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर यह कार्रवाई की है। पंजाब के रहने वाले शेर सिंह, काला सिंह व दर्शन सिंह को गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान थानाधिकारी के साथ पांचाराम, अयूब खां, राजेन्द्र व पंकज आदि शामिल थे।