छोटी सी उम्र में अभिषेक हर्ष ने कर दिया कमाल

Abhishek Harsh did wonders at a young age
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर के बारह वर्षीय अभिषेक हर्ष ने सोशल नेटवर्क और ई कॉमर्स जैसी वेबसाइट बनाई है। हर्षो ंके चैक में रहने वाले अभिषेक हर्ष पुत्र इन्द्रचन्द हर्ष ने दो अलग-अलग तरीके की वेबसाइट बनाने का कारनाम उस उम्र में किया है। जो उम्र खेलने-कूदने व पढ़ाई करने की होती है। हर्ष ने बताया कि उन्होंने दो तरीके की वेबसाइट बनाई है। जिसमें एक का नाम बीकानेर हस्ती ए लॉकल मीडिया वेबसाइट है तो दूसरी ई-कॉमर्स की हर्ष गारमेंट है। जो कि हर्ष के घरवालों की ही दुकान है। हर्ष ने हर्ष गारमेंट ई कॉमर्स जैसी वेबसाइट अमेजन और अन्य को देखकर किया है। वही बीकानेरी हस्ती एक तरीके से सोशल मीडिया वेबसाइट है। जिसे हर्ष की अनुमति देने पर ही आगे शुरू किया जा सकता है। आप भी चाहे तो  https://bikanerihasti.tk/और https://www.harshji.store/ का लिंक खोलकर देख सकते है। फिलहाल हर्ष इन एप्प्स के वर्शन पर काम कर रहा है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply