शेखावत पहुंचे रैन बसेरा, सेवा कार्यों के साथ रोगियों के परिजनों से जाने हालात

Rain shelters reach Shekhawat, circumstances with family members of patients with service functions
Spread the love

बीकानेर। नर सेवा नारायण सेवा के सिद्धांतों का पालन करते हुए आज समाजसेवी मेघराज गहलोत के पुत्र पंकज गहलोत ने बजरंगदल विभाग संयोजक दुर्गासिंह शेखावत सहित सभी पदाधिकारियों के साथ पीबीएम अस्पताल स्थित रैन बसेरे में चाय, बिस्किट व कचौरी का वितरण किया। इस दौरान शेखावत ने रैन बसेरे का निरीक्षण करते हुए रोगियों के परिजनों से बातचीत की जिसमें रैन बसेरे की व्यवस्थाओं व खामियों से अवगत कराया। जिस पर शेखावत ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। शेखावत ने इस प्रकार के सेवा कार्यों के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। इन दौरान विश्वहिंदुपरिषद के प्रांत सहमीडिया प्रभारी चेतन सिंह पंवार एवं विहिप के महानगर सेवा प्रमुख हरिकिशन, महेंद्रसिंह, विक्रमसिंह, भगवानसिंह आदि मौजूद रहे। सह मीडिया प्रमुख ने नगरनिगम का शानदार व्यवस्था के लिए आभार जताया। नगर निगम की ओर से भगवान चारण एवं भैरू रतन उपस्थित रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply