


बीकानेर। घर में घुसकर विवाहिता के साथ अभ्रदता, मारपीट व गले में पहले सोने के फुलड़े तोडक़र ले जाने का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। मामला पीडि़ता के ससुर भामटसर निवासी की ओर से दर्ज करवाया गया है। जिसमें कुन्नीदेवी, शांतिदेवी, पूनमचन्द व मदनलाल पर आरोप लगाया गया है। आरोप है कि 20 जनवरी की रात आरोपितों ने एक राय होकर उसके घर में घुसकर उसकी पुत्रवधू के साथ अभद्रता की। जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तथा उसके गले में पहने सोने के फुलड़े तोडक़र ले गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।