


जयपुर। जयपुर में शनिवार को चौमूं हाउस सर्किल पर सुबह करीब 6 बजे सड़क अचानक ढह गई, जिसमें वहां से गुजर रहा एक ऑटो गिर गया। हादसे में ऑटो चालक और एक युवती घायल हो गई। पीछे आ रहे वाहनों ने हादसे की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। इसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी अनुसार, रेखा कोटिया (28) नाम की युवती आज सुबह सिंधिकैंप बस स्टैंड पहुंची थी। वो ऑटो में बैठकर घर जा रही थीं। वे सहकार रोड से होकर टोंक फाटक की तरफ जा रहे थे। इस दौरान चौमूं हाउस सर्किल पर अचानक सड़क धंस गई और ऑटो ड्राइवर और सवारी सहित गड्ढे में गिर गया। बताया जा रहा है कि घायल रेखा टोंक फाटक के पास मधुबन कॉलोनी की रहने वाली हैं। जिन्हें इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। घटना की सूचना मिलने पर अशोक नगर थाना और दुर्घटना थाना दक्षिण पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद क्रेन से ऑटो रिक्शा को बाहर निकाला गया। जयपुर नगर निगम उपायुक्त आरके मेहता ने कहा कि ये सीवर लाइन थी। जो 50 साल पुरानी थी। इसकी लाइफ खत्म हो चुकी थी। जिसे समय रहते ही अजमेर रोड से चौमूं हाउस तक की लाइन को बदलने के टेंडर किए जा चुके हैं। इससे पहले ही हादसा हो गया। हमने पहले ही इसके लिए टेंडर किए हुए हैं। जल्द ही इसका काम भी शुरू करने वाले थे। इस लाइन के निर्माण में 1 करोड़ के खर्चे का अनुमान है। अभी तो मौके पर लाइन सही कर ट्रेफिक शुरू करवा दिया जाएगा। जिसके बाद आगे की लाइन को सही करेंगे। लोगों का कहना है कि गड्ढे होने पर अधिकारियों द्वारा सिर्फ ऊपर से पेच वर्क कर औपचारिकता पूरी कर दी जाती है। आज एक हादसा हुआ है, कल और भी हो सकते हैं। इसकी जांच होनी चाहिए।