30 फुट नीचे गिरी सवारियों से भरी बस, हादसे में 24 लोग हुए घायल, 18 गंभीर

Bus full of riders fell 30 feet, 24 people injured in the accident, 18 serious
Spread the love

दौसा। जिले के मनोहरपुर कोथून राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलसुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। लालसोट थाना क्षेत्र के निर्झरना गांव के पास ट्रक और बस में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस और ट्रक पुलिया से नीचे गिर गए। इस बस में बिहार के मजदूर बैठे हुए थे। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग घायलों की मदद करने पहुंचे। घायलों को काफी मशक्कत के बाद बस से बाहर निकालकर लालसोट व दौसा के अस्पतालों में भेजा गया। फिलहाल, बस में बैठे करीब 24 लोगों को अस्पताल में भिजवाया गया है। इनमें से 18 लोगों को जयपुर और दौसा रेफर किया गया है।
पुलिया से 30 फुट नीचे गिरी बस और ट्रक
सहायक पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण ने बताया कि सुबह 5.50 बजे घटना की सूचना मिली। बस और ट्रक में हुई आमने-सामने की टक्कर के कारण दोनों ही वाहन 30 फुट गहरी पुलिया के नीचे गिर गए। मौके पर ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से निकालने का काम किया। उन्हें उपचार के लिए राजकीय सामुदायिक चिकित्सा केंद्र लालसोट पर भेजा गया। जहां पर चिकित्सक टीम द्वारा घायलों का उपचार किया गया।
बिहार से कोटा जा रही थी बस
सहायक पुलिस निरीक्षक ने बताया कि बस बिहार से कोटा जा रही थी। ट्रक गुजरात से कोटा जा रहा था। इस बीच निर्झरना पुलिया पर हादसा हो गया। संभवत दोनों वाहनों में से किसी एक वाहन के चालक को नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा घटित हुआ है। हालांकि जांच के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply