


बीकानेर। जिले में पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम के बावजूद भी चोर सक्रिय हो रहे है। रात के समय ही नहीं दिन दहाड़े भी चोर वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे है। जिसमें बाइक चोरी की घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है। म्यूजियम सर्किल स्थित सरकारी लाइब्रेरी की पार्किंग पर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के एक कर्मचारी को दृढ विश्वास करना भारी पड़ गया। कर्मचारी के इस विश्वास को चोरों ने बाइक चुराते हुए तोड़ा है। ओझा का चौक बिन्नाणी गली में रहने वाले देवाशीष देराश्री ने बताया कि वे हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में काम करते है। कंपनी का बैंक ऑफ बड़ौदा में टाइअप हो जाने के कारण उनको काम के लिए श्रीडूंगरगढ़ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा जाना था। घर से बाइक लेकर म्यूजियम सर्किल स्थित सरकारी लाइबे्ररी की पार्किंग में अपनी बाइक (होंडा शाइन सिलेटी कलर, आरजे 07 बीएस 7366) में पार्क कर बस द्वारा श्रीडूंगरगढ़ चले गया। जब वापिस आया तो मौके पर उन्हें बाइक नहीं मिली जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति वहां से चुराकर ले गया। देराश्री ने बताया कि इस पार्किंग में वे अमूमन अपनी बाइक को पार्क कर जाते थे, लेकिन इस बार उनकी बाइक यहां से चोरी हो गई। उन्होंने बताया कि बाइक चोरी का मुकदमा सदर पुलिस थाने में दर्ज कराया है। बता दें कि जिले में चोरी की घटनाएं दिनोंदिन बढ़ रही है, चोर आये दिन दुपहिया वाहनों की चोरी कर रहे है। इन बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने में जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह से विफल हो रहा है और आमजन को बड़ा नुकसान हो रहा है।