नो पार्किंग में टैक्सी खड़ा करने से किया मना, चालक ने की हैड कांस्टेबल के साथ मारपीट

Bolero vehicle caught with illegal liquor caught, driver arrested
Spread the love

बीकानेर। नो पार्किंग क्षेत्र में टैक्सी खड़ा करने से मना करने पर चालक ने हैड कांस्टेबल के साथ मारपीट की। इस आशय का मामला तिलक नगर निवासी जयवीर सिंह ने गोपेश्वर बस्ती निवासी छोटू खां के खिलाफ सदर पुलिस थाने में दर्ज करवाया है। आरोप लगाया गया है कि आरोपी चालक एक फरवरी को अम्बेडकर सर्किल स्थित नो पार्किंग क्षेत्र में टैक्सी को खड़ी कर सवारियां ले रहा था। जब इसको नो पार्किंग क्षेत्र से टैक्सी हटाने के लिए कहा तो वह आवेश में आ गया तथा मौके पर तैनात हैड कांस्टेबल से उलझ गया। इस दौरान गहमागहमी इतनी अधिक हुई के आरोपी चालक ने हैड कांस्टेबल के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी टैक्सी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply