


बीकानेर। केन्द्र सरकार के कृषि कानून बिलों के विरोध की चिंगारी अब बीकानेर में सुलगने लगी है। जहां एक ओर जिला कलक्टरी पर अधिवक्ता किसानों के समर्थन में धरने पर बैठे है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेता गोपाल गहलोत ने कृषि बिलों के विरोध का नया ही तरीका अपनाते हुए केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को बीकानेर शहर में एंट्री नहीं करने की घोषणा ने खलबली मचा दी है और उसके परिणाम भी सामने आने लगे है। इसके चलते आज केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के पुत्र के रामपुरा बस्ती आगमन पर माहौल गरमा गया। रामपुरा बस्ती के प्रवेश रास्ते पर ही पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा के नेतृत्व में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे रविशेखर की गाड़ी को घेर लिया और गौ बेक के नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। इस दौरान उन्हें समारोह में शामिल होने नहीं दिया गया। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और प्रदर्शनकारियों को समझाईश की लेकिन प्रदर्शनकारी रविशेखर को कार्यक्रम में शामिल नहीं की बात को लेकर अडिग रहे।