


बीकानेर। अज्ञात की ओर से बैंक खाते से सतर हजार रुपए निकालने जाने का मामला सामने आया है। इस आशय का मामला हुसंगसर निवासी दुर्जनसिंह राजपूत ने अज्ञात के खिलाफ बीछवाल पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पीडि़त की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया कि 22 दिसम्बर 2020 दोपहर एक बजकर बीस मिनट पर अज्ञात ने उसके बैंक खाते से 70 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जंाच हैड कांस्टेबल रामनिवास को सौंपी गई है।