


बीकानेर। आन्दोलन में भाग लेना एक शिक्षक को भारी पड़ गया। शिक्षा विभाग ने उक्त शिक्षक को निलंबित कर दिया। अब उसको बीकानेर में हाजरी देनी होगी। जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ शिक्षक तबादला के लिए आवेदन के दौरान अनशन पर बैठने की इस शिक्षक को भारी कीमत चुकानी पड़ी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विराट नगर जयपुर के प्रधानाध्यापक सरकार दादरनाल को निलंबित करते हुए निलंबन के दौरान उसका मुख्यालय शिक्षा निदेशालय करने के आदेश जारी किए हैं।