युवक ने पहने थे डेढ़ किलो के जूते, वो भी सोने के, कस्टम विभाग ने की कार्रवाई

The young man wore one and a half kilo shoes, that too of gold, the Customs Department took action
Spread the love

जयपुर। डेढ़ किलो के जूते। वह भी सोने के। ऐसा आपने न तो पहले देखा होगा और न ही सुना होगा। किंतु जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक युवक को पकड़ उससे डेढ़ किग्रा सोने के जूते बरामद किए है। अमूमन जूते का वजन ढाई से तीन सौ ग्राम होता हैं, किंतु जब कस्टम विभाग ने वजन किया तो जूतों का वजन डेढ़ किग्रा हुआ। कस्टम विभाग को शक हुआ तो जूतों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान जूते में छुपा हुआ डेढ़ किग्रा सोना मिला। पुलिस के मुताबिक वजन सहित जूते की कीमत लगभग 70.63 लाख रुपए बनती है। जयपुर एयरपोर्ट की, जहां आज शारजहां से सुबह फ्लाइट में ऐसा जूता आया है और इस जूतों को अब कस्टम विभाग ने अपनी कस्टडी में रख लिया है। यह मामला सोने की तस्करी से जुड़ा है। कस्टम विभाग की टीम ने शारजहां से आए एक युवक के पास से 1491 ग्राम के दो सोने के बिस्किट पकड़े है, जिनकी कीमत लगभग 70 लाख 62 हजार 796 रुपए आंकी है। युवक का नाम श्रवण कुमार (26) है और सीकर का रहने वाला बताया जा रहा है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply