बैंकों के निजीकरण के खिलाफ फूंका आन्दोलन का बिगुल, देखे वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=tLmGiKlREgQ
Spread the love

बीकानेर। केन्द्र सरकार की ओर से बजट सत्र में बैकों के निजीकरण की घोषणा के खिलाफ बैंक कार्मिकों ने आन्दोलन का बिगुल बजा दिया है। बैंकों के निजीकरण के खिलाफ नौ यूनियनों की यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने 15 व 16 को देशव्यापी हड़ताल करने का निर्णय लिया है। हड़ताल को सफल बनाने तथा 26 फरवरी को जिला कलक्ट्रेट पर प्रस्तावित धरने व प्रदर्शन में अधिकाधिक कार्मिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रविवार को बैंक यूनियन के प्रतिनिधियोंकी बैठक सम्पन्न हुई। यूएफबीयू के संयोजक वाई के शर्मा ने बताया कि बैंकों के निजीकरण के खिलाफ 26 फरवरी को दोपहर 2 बजे एसबीआई पब्लिक पार्क शाखा के सामने विरोध प्रदर्शन तथा प्रात: 11 बजे से शाम चार बजे तक जिला कलक्ट्रेट के आगे विरोध प्रदर्शन व धरना दिया जाएगा। बैठक में एनसीबीई के नेता मुकेश शर्मा, सीताराम कच्छावा, रामदेव राठौड़, इन्द्रजीत धवल, मृत्युंजय, रमन ठाकुर, गोपाल आत्रेय, जयशंकर खत्री, अक्षय व्यास, जेपी वर्मा, सुभाष दैया, अशोक सोलंकी आदि मौजूद थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply