पेशाब का बहाना कर केदी हुआ फरार, तस्करी के मामले में था गिरफ्तार

Bolero vehicle caught with illegal liquor caught, driver arrested
Spread the love

बीकानेर। सदर सीआइ महावीर प्रसाद ने बताया कि पंजाब के गुरुदासपुर निवासी गुरजिंदर सिंह (38) पुत्र सुखदेव सिंह श्रीगंगानगर जेल में मादक पदार्थ तस्करी के मामले मे बंद था। उसकी तबीयत खराब होने पर उसे श्रीगंगानगर जेल से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज के लिए 13 फरवरी को भर्ती कराया गया। वह मेडिसिन आईसीयू में भर्ती था। रविवार 21 फरवरी को शाम चार बजे वह पेशाब के बहाने से गया। इस दौरान वह चालानी गार्ड को धक्का देकर भाग गया। अचानक हुए घटनाक्रम से चालानी गार्ड सकपका गए। आनन-फानन में वे उसके पीछे भी भागे लेकिन वह उनके हाथ नहीं लगा।Ó
पीबीएम चौकी दी सूचना
चालानी गार्ड में शामिल एएसआई रामलाल व सिपाही ने पीबीएम पुलिस चौकी पहुंच कर बंदी गुरजिंदर के चकमा देकर भागने की सूचना दी। साथ ही श्रीगंगानगर पुलिस एवं जेल प्रशासन को बंदी के भागने की इत्तला दी। बीकानेर पुलिस कंट्रोल रूम ने सूचना के तुरंत बाद जिले में नाकाबंदी कराई। वहीं चालानी गार्ड और स्थानीय पुलिस भी खबर लिखे जाने तक बंदी की तलाश में जुटी रही लेकिन वह हाथ नहीं लगा
बंदी का हुलिया
बंदी गुरजिंदरसिंह ने काले रंग का कोट, व जिंस पेंट पहनी हुई है। मटमैले रंग की कम्बल भी पास में है। वह लडखड़ा कर चलता है। वह मोना सरदार है। उसके चेहरे पर हल्दी दाढ़ी-मूंछ है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply