लेनदारी से परेशान होकर दी जान, सुसाइट नोट में तीन जनों के नाम

Bolero vehicle caught with illegal liquor caught, driver arrested
Spread the love

बीकानेर। लेनदारों से पैसों के लेन देने से तंग व परेशान होकर एक जने ने अपनी जान दे दी। उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा हैं। जिसमें तीन जनों के नाम हैं। मृतक सरदारशहर पुलिस थानान्तर्गत बालकनाथ जी की बगेची के पास रहने वाला था। इस आशय का मामला मृतक के पुत्र पवन कुमार शर्मा ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच कर रहे थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि मृतक सत्यनारायण शर्मा व्यापारी था तथा उसने 20 फरवरी शाम को लेनदारों के लेनदेन से तंग व परेशान होकर आडसर गांव में अपनी जान दे दी। मृतक की ओर से छोड़े गए सुसाइड नोट में मालकसर निवासी डालजी, आडसर निवासी रामावतार व सरदारशहर निवासी दुर्गेश के नाम हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply