


बीकानेर। एक स्कूल संचालक ने दूसरी स्कूल पर गंभीर आरोप लगाया है कि उसने उसकी स्कूल के नाम की बच्चों की फर्जी टीसी व अंकतालिका तैयार की है। खाजूवाला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राकेश कुमार पुत्र सुभाषचंन्द्र निवासी पीडब्लूएम ने दीपीका शेखावत अध्यापिका करणी पब्लिक स्कूल बीठनोक, सुभाष खीचड़ संंचालक विष्णु ज्योति सीनियर सैकेण्डरी स्कूल 931 आरडी बज्जू के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है इन लोगों ने मिलकर मेरी स्कूल रतनदीप की नाम की फर्जी टीसी व अंकतालिका तैयार कर छात्रों को दी है।पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच सुरेश कुमार सउनि को दी गई है।