


बीकानेर। जिला कलक्टर नमित मेहता और जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने मुख्यमंत्री की 27 फरवरी को प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर गुरूवार को श्रीडूंगरगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत धनेरू की ढाणी पिलानिया का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ढाणी पिलानिया में कानून व्यवस्था के मद््देनजर आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आमजन के आवागमन के बारे में जानकारी और क्षेत्र में यातायात बाधित ना हो, इस संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर चिकित्सा व्यवस्था मय एम्बुलेंस, पानी-बिजली, फायरबिग्रेड, के्रन आदि की व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेवराम धोजक, एसडीएम श्रीडूंगरगढ़ दिव्या चौधरी, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय विभाग दीपक बंसल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।